Bhagwan Zara Dheere Bol

C RAMCHANDRA, RAJINDER KRISHAN

यह सुबा सुबा क्या करते
आप भगवान गीता का जप
क्यू रे निखातु भाड़े के टटू
और नही कोई तुझको कम
जब देखो यह पुस्तक लेकर
जप्ता है तू राम नाम
अरी भगवान राम नाम का
लेना तो कोई पाप नही है
पकई पकई देने वाला
घर में कोई तेरा बाप नही है

भगवान ज़रा धीरे बोल
अरी भगवान ज़रा धीरे बोल
क्या मैं उँचा बोल रही हू
बात बात में ज़हर ना घोल
मैं तो अमृत घोल रही हू
यह अमृत है तो जा लदे
एक ज़हर का प्याला
यह अमृत है तो जा लदे
एक ज़हर का प्याला
अरे मैं नही विधवा होने
वाली तेरे कहे से लाला
मैं नही विधवा होने
वाली तेरे कहे से लाला
बोल को पहले अपने तोल
मैं तो मोटी रोल रही हू
भगवान ज़रा धीरे बोल
क्या मैं उँचा बोल रही हू

क्यू भाई लाला सुंदरलाल
कहो आजकल क्या है हाल
बीवी के हाथो बेजान
जीते जी हम यार
चुप बैठू तो होनाराज़
बोलो सटयनाश
यार कही से लदे
मुझको सोना भर अप्युन
सुख सांस मिले जो च्छुटे
यह हटायारी झूम

देख लो यह ज़ोरु का गुलाम देख लो
देख लो यह ज़ोरु का गुलाम देख लो
मर्दो को करे बदनाम देख लो
मर्दो को करे बदनाम देख लो
देख लो यह ज़ोरु का गुलाम देख लो
देख लो यह ज़ोरु का गुलाम देख लो

अओरत से यह मार खाए
हाथ उठा ना पाए
अओरत से यह मार खाए
हाथ उठा ना पाए
तो बोलो भैया कहे
दुनिया में तुम आए
तो बोलो भैया कहे
दुनिया में तुम आए

देखना हो तो यह भोला राम देख लो
देखना हो तो यह भोला राम देख लो
मर्दो को करे बदनाम देख लो
देख लो यह ज़ोरु का गुलाम देख लो

अरे तू हो बात कहे भाई उदास
जब कह ही गये कवि तुलसीदास
पर लाले की मा ने भैया
पढ़ी नही रामायण
पढ़ी जो होती कहे
मेरे पिच्चे पड़ती डायन
तो सुनो बतौ प्यार की
एक तरकीब हो जाओगे डांग
हींग ना देना हाफ़ट कड़ी
और चौखा आए रंग

क्यू रे निखातु भाड़े के
टटू हो तेरा स्टयनाश
बोल यह तेरे मूह से
कैसी आ जा रही बाज़
हम तो आज सरके आए
पीके आए पीला के आए
अरे बोल कहा से पीके आया
आए ना समझना चोरी की है
तेरे बाबा के संग पी है
लेता है मेरे बाप का नाम
तेरा बाबा बड़ा शराबी
मेरा बाबा हा
तेरा बाबा बड़ा कावाबी
मेरा बाबा हा तेरा बाबा
मेरा बाबा हा तेरा बाबा
तेरा बाबा तेरा बाबा तेरा बाबा
तेरा बाबा तेरा बाबा
क्या हो गया इनको हाए राम
बदल गये दिन भगवान
बोल तू धीरे बोलेगी बोलूँगी
बोल तू धीरे बोलेगी हा बोलूँगी
ज़हर कभी फिर घोलेगी
लाला अमृत घोलूगी
शमा करो मेरे स्वामी मुझको
शमा करो मेरे स्वामी मुझको
बोल को पहले तोलूँगी
सदा ही मोटी रोलूँगी
सदा ही धीरे बोलूँगी
हो सदा ही धीरे बोलूँगी
सदा ही धीरे बोलूँगी
हो सदा ही धीरे बोलूँगी.

Trivia about the song Bhagwan Zara Dheere Bol by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Bhagwan Zara Dheere Bol” by Lata Mangeshkar?
The song “Bhagwan Zara Dheere Bol” by Lata Mangeshkar was composed by C RAMCHANDRA, RAJINDER KRISHAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score