Bholi Si Surat

ANAND BAKSHI, UTTAM SINGH

हम्म भोली सी सूरत
आँखों में मस्ती
आय हाय

अरे भोली सी सूरत आँखों में मस्ती
दूर खड़ी शर्माए
आय हाय
एक झलक दिखलाये कभी
कभी आँचल में छुप जाये
आय हाय
मेरी नज़र से तुम देखो तो
यार नज़र वो आये
भोली सी सूरत आँखों में मस्ती
दूर खड़ी शर्माए
आय हाय
एक झलक दिखलाये कभी
कभी आँचल में छुप जाये
आय हाय
मेरी नज़र से तुम देखो तो
यार नज़र वो आये
भोली सी सूरत
आँखों में मस्ती
आय हाय

हम्म ला ला ला आ आ आ ला ला ला

आ आ आ ला ला ला
हम्म लड़की नहीं है वो जादू है
और कहा क्या जाये
रात को मेरे ख्वाब में आई
वो जुल्फें बिखराए
आँख खुली तो दिल चाहा
फिर नींद मुझे आ जाये
बिन देखे ये हाल हुआ
देखूं तो क्या हो जाए
भोली सी सूरत आँखों में मस्ती
दूर खड़ी शर्माए
आय हाय
एक झलक दिखलाये कभी
कभी आँचल में छुप जाये
आय हाय
मेरी नज़र से तुम देखो तो
यार नज़र वो आये
भोली सी सूरत आँखों में मस्ती
आय हाय
ल ल ल ला ला ला

ल ल ल ला ला ला

ल ल ल ला ला ला

ला ला ला हो हो हो आ आ आ

आ आ आ ला ला ला

हम्म सावन का पहला बादल
उसका काजल बन जाए
मौज उठे सागर में जैसे
ऐसे कदम उठाये
रब ने जाने किस मिट्टी से
उसके अंग बनाये
छम से काश कहीं से
मेरे सामने वो आ जाए
भोली सी सूरत आँखों में मस्ती
दूर खड़ी शर्माए
आय हाय
एक झलक दिखलाये कभी
कभी आँचल में छुप जाये
आय हाय
मेरी नज़र से तुम देखो तो
यार नज़र वो आये
भोली सी सूरत आँखों में मस्ती
दूर खड़ी शर्माए
आय हाय
आय हाय

Trivia about the song Bholi Si Surat by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Bholi Si Surat” by Lata Mangeshkar?
The song “Bholi Si Surat” by Lata Mangeshkar was composed by ANAND BAKSHI, UTTAM SINGH.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score