Bichhde Hue Pardesi Ik Baar To Aana Tu

Shailendra, Hasrat Jaipuri

बिछड़े हुए परेडसी
बिछड़े हुए परेडसी इक बार तो आना तू
जब आंख मिलाई है नज़रे न चुराना तू
बिछड़े हुए परेडसी

वादे भी किए तूने खाई थी कसम मेरी
वादे भी किए तूने खाई थी कसम मेरी
वादा पे ही जीती हूं आस मुझे तेरी
वादा पे ही जीती हूं आस मुझे तेरी
इतनी है आरजू मेरी
इतनी है आरज़ू मेरी मुझको ना भुलाना तू
जब आंख मिलाई है नज़रे न चुराना तू
बिछड़े हुए परेडसी

दुनिया मुझे छाइन है सबने मुझे घेरा है
दुनिया मुझे छाइन है सबने मुझे घेरा है
और मेरी जुबान पर तो बस नाम ही तेरा है
और मेरी जुबान पर तो बस नाम ही तेरा है
दुनिया न हंसे मुझ पर
दुनिया न हंसे मुझ पर इतना न रुलाना तू
जब आंख मिलाई है नज़रे न चुराना तू
बिछड़े हुए परेडसी

गैरो का ना हो जाना जब अपना बनाया है
गैरो का ना हो जाना जब अपना बनाया है
पास आ के ना खो जाना जब दिल में बसाया है
पास आ के ना खो जाना जब दिल में बसाया है
जो बात कही धुन
जो बात कही तू वो बात निभाना तू
जब आंख मिलाई है नज़रे न चुराना तू
बिछड़े हुए परेडसी
बिछड़े हुए परेडसी इक बार तो आना तू
जब आंख मिलाई है नज़रे न चुराना तू
बिछड़े हुए परेडसी

Trivia about the song Bichhde Hue Pardesi Ik Baar To Aana Tu by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Bichhde Hue Pardesi Ik Baar To Aana Tu” by Lata Mangeshkar?
The song “Bichhde Hue Pardesi Ik Baar To Aana Tu” by Lata Mangeshkar was composed by Shailendra, Hasrat Jaipuri.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score