Chal Diye Deke Gham

Naushad, Shakeel Badayuni

चल दिए देके गम ये न सोचा के हम
इस जहाँ में अकेले किधर जाएंगे
ऐसी मंज़िल पे छोड़ा है तुमने हमें
अब सहारा न दोगे तो मर जाएंगे

बिजलियों का न डर था न आंधी का गम
खो गए थे मोहब्बत की दुनिया में हम
क्या खबर थी की लुट जाएगा आशियाँ
क्या खबर थी की तिनके बिखर जाएंगे
चल दिए देके गम ये न सोचा के हम
इस जहाँ में अकेले किधर जाएंगे

याद करके तुम्हे रोयेंगे उम्र भर
चैन आएगा दिल को न शाम ओ शहर
ज़िन्दगी में रहेगी तुम्हारी कमी
दिन गुजरने को यूँ भी गुज़र जाएंगे
चल दिए देके गम ये न सोचा के हम
इस जहाँ में अकेले किधर जाएंगे
ऐसी मंज़िल पे छोड़ा है तुमने हमें
अब सहारा न दोगे तो मर जाएंगे

Trivia about the song Chal Diye Deke Gham by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Chal Diye Deke Gham” by Lata Mangeshkar?
The song “Chal Diye Deke Gham” by Lata Mangeshkar was composed by Naushad, Shakeel Badayuni.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score