Chaman Ke Phool Bhi Tujhko

FARUK KAISER, G.S. KOHLI

चमन के फूल भी तुझ को गुलाब कहते हैं
हमीं नहीं, हैं सभी हमीं नहीं, हैं सभी
लाजवाब कहते हैं

नज़र मिला के मेरे दिल की बात पहचानो
सुना है चेहरे को
सुना है चेहरे को दिल की किताब कहते हैं

चमन के फूल भी तुझ को

साज़-ए-दिल छेड़ दिया है तो ये नग़मा सुन लो
बिखरी बिखरी हुई ये प्यार की किरणें चुन लो

इसी किरण को सनम आफ़ताब कहते हैं
हमीं नहीं, हमीं नहीं
हमीं नहीं हैं सभी लाजवाब कहते हैं
चमन के फूल भी तुझको

आज तक देखी नहीं ऐसी दहकती आँखें
डाल दो हमसे इन आँखो में छलकती आँखें
सम्भल के पीना इसे सब शराब कहते हैं
हमीं नहीं, हमीं नहीं
हमीं नहीं हैं सभी लाजवाब कहते हैं

चमन के फूल भी तुझको गुलाब कहते हैं
हमीं नहीं, हैं सभी लाजवाब कहते हैं

नज़र मिला के मेरे दिल की बात पहचानो
सुना है चेहरे को
दिल की किताब कहते हैं

चमन के फूल भी तुझको

Trivia about the song Chaman Ke Phool Bhi Tujhko by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Chaman Ke Phool Bhi Tujhko” by Lata Mangeshkar?
The song “Chaman Ke Phool Bhi Tujhko” by Lata Mangeshkar was composed by FARUK KAISER, G.S. KOHLI.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score