Chup Gaye Sare Nazare

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI

छुप गये सारे नजारे
ओए क्या बात हो गई
छुप गये सारे नजारे
ओए क्या बात हो गई
तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई
तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई
मिल गये नैना से नैना
ओए क्या बात हो गई
दिल ने दिल को पुकारा मुलाकात हो गई
दिल ने दिल को पुकारा मुलाकात हो गई
दिल ने दिल को पुकारा मुलाकात हो गई

कल नहीं आना मुझे न बुलाना
के मारेगा ताना जमाना
कल नहीं आना मुझे न बुलाना
के मारेगा ताना जमाना
तेरे होंठो पे रात ये बहाना था
गोरी तुझको तो आज नहीं आना था
तू चली आई दुहाई
ओए क्या बात हो गई
तू चली आई दुहाई
ओए क्या बात हो गई
मैने छोडा जमाना तेरे साथ हो गई
मैने छोडा जमाना तेरे साथ हो गई
ओ तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई

अम्बुआ की डाली पे गाये मतवाली
कोयलिया काली निराली
अम्बुआ की डाली पे गाये मतवाली
कोयलिया काली निराली
सावन आने का कुछ मतलव होगा
बादल छाने का कोई सबब होगा
रिमझिम छाये घटायें
ओये क्या बात हो गई
रिमझिम छाये घटायें
ओये क्या बात हो गई
तेरी चुनरी लहराई बरसात हो गई
तेरी चुनरी लहराई बरसात हो गई
दिल ने दिल को पुकारा मुलाकात हो गई

छोड़ न बइयाँ पडूँ तेरे पइयाँ
तारो की छइयाँ में सइयाँ
छोड़ न बइयाँ पडूँ तेरे पइयाँ
तारो की छइयाँ में सइयाँ
इक वो दिन था मिलाती न थी तू अँखियाँ
इक ये दिन है तू जागे सारी सारी रतियाँ
बन गई गोरी चकोरी
ओये क्या बात हो गई
बन गई गोरी चकोरी
ओये क्या बात हो गई
जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गई
जिसका डर था बेदर्दी वही बात हो गई
छुप गये सारे नजारे
ओए क्या बात हो गई
दिल ने दिल को पुकारा मुलाकात हो गई
दिल ने दिल को पुकारा मुलाकात हो गई

Trivia about the song Chup Gaye Sare Nazare by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Chup Gaye Sare Nazare” by Lata Mangeshkar?
The song “Chup Gaye Sare Nazare” by Lata Mangeshkar was composed by Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score