Dard Jaga Ke Thes Lagake

C Ramchandra, Ram Murti

दर्द जगा के ठेस लगा के
चले गये वो चले गये
नैनो मे समा के मान तड़पा के
चले गये वो चले गये

छलका के आँसू तो बह ना सके
छलका के आँसू तो बह ना सके
फिर होंठ खुले कुच्छ कह ना सके
वो दिल मे रहकर रह ना सके
वो रह ना सके
क्या प्यार इसी को कहते हैं
जो हमे भुला के चले गये
दर्द जगा के ठेस लगा के
चले गये वो चले गये

हमने तुमपे एतबार किया
हमने तुमपे एतबार किया
एक दिल की दुनिया वार दिया
हे तुमने भी था इकरार किया
झूठे वेड से मान मेरा बालम
बहला के जो चले गये
दर्द जगा के ठेस लगा के
चले गये वो चले गये
दर्द जगा के ठेस लगा के
चले गये वो चले गये

Trivia about the song Dard Jaga Ke Thes Lagake by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Dard Jaga Ke Thes Lagake” by Lata Mangeshkar?
The song “Dard Jaga Ke Thes Lagake” by Lata Mangeshkar was composed by C Ramchandra, Ram Murti.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score