Dil Dharke Pyar Mera Sharmaye

Chitragupta, Prem Dhawan

दिल धड़के हाए प्यार मेरा शरमाये बोलो जी अब क्या होगा
दिल धड़के प्यार मेरा शरमाये बोलो जी अब क्या होगा

डर किसका आज है जो दिल तेरा वो कल तो मेरा होगा
डर किसका आज है जो दिल तेरा वो कल तो मेरा होगा

इस तरह मूड मूड के ना देखो क्या कहेगा ज़माना
इस तरह मूड मूड के ना देखो क्या कहेगा ज़माना

हो बस गयी नज़रो मे नज़र तो काहे छुपना छुपाना

चुप रहिए देख ना ले ये ज़माना जो आँखो छुपा होगा
डर किसका आज है जो दिल तेरा वो कल तो मेरा होगा

हो चुके अब तुम तो हमारे फिर ये कैसी अदाए
हो चुके अब तुम तो हमारे फिर ये कैसी अदाए

हो क्या करू शर्मीले है नैना कैसे पलके उठाए
क्या कहने एक नज़र फिर ऐसे जो देखो तो भला होगा

दिल धड़के प्यार मेरा शरमाये बोलो जी अब क्या होगा

तुम सदा तड़पाते रहे हो अब तो यू ना सताओ
तुम सदा तड़पाते रहे हो अब तो यू ना सताओ
हो किसलिए तुम लगते हो प्यारे पहले ये तो बताओ
सुन बलमा ओर हमे जो छेड़ा तो देखो जी बुरा होगा
डर किसका आज है जो दिल तेरा वो कल तो मेरा होगा
दिल धड़के प्यार मेरा शरमाये बोलो जी अब क्या होगा

Trivia about the song Dil Dharke Pyar Mera Sharmaye by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Dil Dharke Pyar Mera Sharmaye” by Lata Mangeshkar?
The song “Dil Dharke Pyar Mera Sharmaye” by Lata Mangeshkar was composed by Chitragupta, Prem Dhawan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score