Dil Ka Khilauna Hay Toot Gaya

Bharat Vyas, Vasant Desai

टूट गया आ आ टूट गया

दिल का खिलौना हाय टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया
हाय कोई लुटेरा आ के लूट गया हाय
दिल का खिलौना हाय टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया

हुआ क्या क़ुसूर ऐसा सैंयाँ हमारा
हुआ क्या क़ुसूर ऐसा सैंयाँ हमारा
जाते हुये जो तूने हमें ना पुकारा
जाते हुये जो तूने हमें ना पुकारा
उल्फ़त का तार तोड़ा
हमें मझधार छोड़ा
हम तो चले थे ले के तेरा ही सहारा
साथी हमारा हमसे छूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया
हाय कोई लुटेरा आ के लूट गया हाय
दिल का खिलौना हाय टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया

आ आ आ आ आ
कैसी परदेसी तूने प्रीत लगाई
कैसी परदेसी तूने प्रीत लगाई
चैन भी खोया हमने नींद गँवाई
चैन भी खोया हमने नींद गँवाई
तेरा ऐतबार कर के
हाय इंतज़ार कर के
ख़ुशियों के बदले ग़म की दुनिया बसाई
ज़ालिम ज़माना हमसे रूठ गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया
हाय कोई लुटेरा आ के लूट गया
हाय दिल का खिलौना हाय टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया

Trivia about the song Dil Ka Khilauna Hay Toot Gaya by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Dil Ka Khilauna Hay Toot Gaya” by Lata Mangeshkar?
The song “Dil Ka Khilauna Hay Toot Gaya” by Lata Mangeshkar was composed by Bharat Vyas, Vasant Desai.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score