Dil Ki Lagi Kahe Jaane Na

DEV KOHLI, RAAM LAXMAN

हो हो हो हो हो अहा अहा
हो हो होहो अहा अहा
दिल की लगी कही जानना
सजन रे साजना रे सजना
दीवानी मैं दीवाना
तू दीवाना मौसम सुहाना
हो हो हो दीवाणी मैं दीवाना
तू दीवाना मौसम सुहाना
दिल की लगी कही जानना
सजन रे साजना रे सजना
दीवानी मैं दीवाना
तू दीवाना मौसम सुहाना
हो हो हो दीवाणी मैं दीवाना
तू दीवाना मौसम सुहाना

प्यार तुझे करती हूँ कितना
यह कैसे समझाऊं
पास मेरे तू आ जा
तेरे कानों में बस जाऊ
प्यार तुझे करती हूँ
कितना यह कैसे समझाऊं
पास मेरे तू आ जा
तेरे कानों में बस जाऊ
और कोई सुन पाये ना
सजन रे साजना रे सजना
दीवानी मैं दीवाना
तू दीवाना मौसम सुहाना

तन से लपेटु प्रीत मैं
तेरी तू मेरा आँचल है
इन आँखों में भर लूं
तुझको प्यार की राह का जाल है
तन से लपेटु प्रीत मैं
तेरी तू मेरा आँचल है
इन आँखों में भर लूं
तुझको प्यार किरह का जल है
काली घटा अब्ब छाये
ना सजणा रे साजना रे सजना
दीवानी मैं दीवाना
तू दीवाना मौसम सुहाना
दीवानी मैं दीवाना
तू दीवाना मौसम सुहाना

Trivia about the song Dil Ki Lagi Kahe Jaane Na by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Dil Ki Lagi Kahe Jaane Na” by Lata Mangeshkar?
The song “Dil Ki Lagi Kahe Jaane Na” by Lata Mangeshkar was composed by DEV KOHLI, RAAM LAXMAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score