Dil Mein Aeji Dil Mein

Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri

दिल में आई जी दिल में
कोई रहता है रहता है
कौन है बतलाओ
सपना है के अपना है
आई जी दिल में
दिल में आई जी दिल में
कोई रहता है रहता है
कौन है बतलाओ
सपना है के अपना है
आई जी दिल में
दिल में आई जी दिल में
वही रहता है रहता है
जो कोई अपना है
और जीवन का सपना है
आई जी दिल में

ये नयन हमसे ही मगर
हैं क्यूँ बेगाने से
ये नयन हमसे ही मगर
हैं क्यूँ बेगाने से
फ़ासले बढ़ते हैं
क्यूँ और क़रीब आने से
क्यूँ और क़रीब आने से
दूरी आई जी दूरी
बस इतनी है इतनी है
फासला च्चाया का
अपने टन से जितना है
आई जी दिल में

प्यार में शरमाई
हसी वो मुख पर काफ़ी है
प्यार मे शरमाई
हसी वो मुख पर काफ़ी है
मिल के झुक जाए तो
बस एक नज़र काफ़ी है
बस एक नज़र काफ़ी है
समझे हम समझे
ये कहती हो कहती हो
तुम खड़ी शरमाओ
और हमको मुँह ताकना है
आई जी दिल में

लाज तो रख लॉगी
अधूरी सी इन बातो की
लाज तो रख लॉगी
अधूरी सी इन बातो की
तोड़ तो ना डोगी
ज़ंजीर मुलाक़ातो की
ज़ंजीर मुलाक़ातो की
हाय रे मेरी मुश्किल
तुम क्या जानो क्या जानो
सामने आना भी घूँघट
में भी च्चिपना है
आई जी दिल में
दिल में आई जी दिल में
कोई रहता है रहता है
जो कोई अपना है और
जीवन का सपना है
आई जी दिल में

Trivia about the song Dil Mein Aeji Dil Mein by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Dil Mein Aeji Dil Mein” by Lata Mangeshkar?
The song “Dil Mein Aeji Dil Mein” by Lata Mangeshkar was composed by Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score