Dil Sambhale Sambhalta Nahin

ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

दिल संभाले संभलता नहीं आज तो
दिल संभाले संभलता नहीं आज तो
पास आने की दे दो इज़ाज़त हमें
पास आने की दे दो इज़ाज़त हमें

देखिये यह हसीं शाम ढलने को है
देखिये यह हसीं शाम ढलने को है
अब तोह जाने की दे दो इजाज़त हमें
अब तोह जाने की दे दो इजाज़त हमें
देखिये यह हसीं शाम ढलने को है

कैसे केहदे कि जाओ इन आँखों से अब
तुमको जाते हुए देखा जाता नहीं

कैसे केहदे कि जाओ इन आँखों से अब
तुमको जाते हुए देखा जाता नहीं

हम भी मजबूर है वर्ना जाने का तो
यह ख़याल अपने दिल में भी आता नहीं
यह ख़याल अपने दिल में भी आता नहीं

झील सी अपनी आँखों में बेह ले ज़रा
झील सी अपनी आँखों में बेह ले ज़रा
डूब जाने की देदो इजाज़त हमें

अब तो जाने की दे दो इजाज़त हमें
देखिये यह हसीं शाम ढलने को है

डाल दी तुमने आँखों में आँखे अगर
जाने फिर कब सनम आये हम होश में

डाल दी तुमने आँखों में आँखे अगर
जाने फिर कब सनम आये हम होश में

ज़िन्दगी भर हमें साथ रहना है अब
हम रहेंगे मोहब्बत की आगोश में
हम रहेंगे मोहब्बत की आगोश में

क्या बताए हमें डर ज़माने का है
क्या बताए हमें डर ज़माने का है
इस ज़माने की देदो इजाज़त हमें

पास आने की दे दो इज़ाज़त हमें

देखिये यह हसीं शाम ढलने को है

Trivia about the song Dil Sambhale Sambhalta Nahin by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Dil Sambhale Sambhalta Nahin” by Lata Mangeshkar?
The song “Dil Sambhale Sambhalta Nahin” by Lata Mangeshkar was composed by ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score