Dil Se Dil Ki Dor Bandhe

Rajendra Krishna, Salil Chowdhury

दिल से दिल की डोर बाँधे
चोरी चोरी जाने हम तुम तुम हम
संग संग चले आज कहाँ आज कहाँ

दिल से दिल की डोर बाँधे
चोरी चोरी जाने हम तुम तुम हम
संग संग चले आज कहाँ आज कहाँ

कदम मिलाकर चले उधर
ले के चले ये प्यार जिधर

प्यार के राही तू ही बता
ख़त्म कहाँ होगा ये सफ़र

कदम मिलाकर चले उधर
ले के चले ये प्यार जिधर

प्यार के राही तू ही बता
ख़त्म कहाँ होगा ये सफ़र

जहाँ पे गाए दिल की सरगम
झूम झूम कोई हम तुम तुम हम
संग संग चले आज वहाँ आज वहाँ

दिल से दिल की डोर बाँधे
चोरी चोरी जाने हम तुम तुम हम
संग संग चले आज कहाँ आज कहाँ

ओ नई सी दुनिया नया समां
छुपा हुआ था प्यार कहाँ
ओ नई सी दुनिया नया समां
छुपा हुआ था प्यार कहाँ

छुपा हुआ था यहीं कहीं
ख़बर ये दिल को मगर नहीं
छुपा हुआ था यहीं कहीं
ख़बर ये दिल को मगर नहीं

हटाओ पर्दा प्यार जागा
चलो कसा लें हम तुम तुम हम
संग संग चले आज जहाँ आज जहाँ

दिल से दिल की डोर बाँधे
चोरी चोरी जाने हम तुम तुम हम
संग संग चले आज कहाँ, आज कहाँ

कलि थी पहले फूल हुई
कहो ये किसकी भूल हुई

चमन रहे ये खिला लिला
दिल हो विल से मिला मिला

कलि थी पहले फूल हुई
कहो ये किसकी भूल हुई

चमन रहे ये खिला खिला
दिल हो दिल से मिला मिला

मिली है म॑जिल जिन्दगी को
दिल ये पूछे हम तुम तुम हम
संग संग अब चले कहाँ, चले कहाँ

दिल से दिल की डोर बाँधे (दिल से दिल की डोर बाँधे)
चोरी चोरी जाने हम तुम तुम हम (चोरी चोरी जाने हम तुम तुम हम)
संग संग चले आज कहाँ आज कहाँ (संग संग चले आज कहाँ आज कहाँ)

Trivia about the song Dil Se Dil Ki Dor Bandhe by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Dil Se Dil Ki Dor Bandhe” by Lata Mangeshkar?
The song “Dil Se Dil Ki Dor Bandhe” by Lata Mangeshkar was composed by Rajendra Krishna, Salil Chowdhury.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score