Din Sara Gujara Tore Angana [Revival]

JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT

दिन सारा गुज़रा तोरे अंगना
अब जाने दे मुझे मोरे सजना
मेरे यार शब्बा खैर
मेरे यार शब्बा खैर
हो मेरे यार शब्बा खैर
मेरे यार शब्बा खैर

आसान है जाना महफ़िल से
हो कैसे जाओगे निकल कर दिल से
मेरे यार शब्बा खैर
मेरे यार शब्बा खैर
होये मेरे यार शब्बा खैर
मेरे यार शब्बा खैर

ओ दिलबर दिल तो कहे तेरी राहों को रोक लू मे
ओ दिलबर दिल तो कहे तेरी राहों को रोक लू मे
आई बिरहा की रात अब बतलाके क्या करू मे
आई बिरहा की रात अब बतलाके क्या करू मे
याद आएँगी यह बाते तुम्हारी
तडपेगी मोहब्बत हमारी
मेरे यार शब्बा खैर
मेरे यार शब्बा खैर
होये मेरे यार शब्बा खैर
मेरे यार शब्बा खैर

दिन सारा गुज़रा तोरे अंगना
अब जाने दे मुझे मोरे सजना
मेरे यार शब्बा खैर
मेरे यार शब्बा खैर
हो मेरे यार शब्बा खैर
मेरे यार शब्बा खैर

मे धरती तू आसमान
मेरी हस्ती पे छागया तू
मे धरती तू आसमान
मेरी हस्ती पे छा गया तू
सिने के सुर्ख बाग मे दिल बन के आ गया तू
सिने के सुर्ख बाग मे दिल बन के आ गया तू
अब रहने दे निगाहो मे मस्ती
हो बसा ले मेरे ख्वाबो की बस्ती
मेरे यार शब्बा खैर
मेरे यार शब्बा खैर
हो मेरे यार शब्बा खैर
मेरे यार शब्बा खैर

होये मेरे यार शब्बा खैर
मेरे यार शब्बा खैर

मेरे यार शब्बा खैर

Trivia about the song Din Sara Gujara Tore Angana [Revival] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Din Sara Gujara Tore Angana [Revival]” by Lata Mangeshkar?
The song “Din Sara Gujara Tore Angana [Revival]” by Lata Mangeshkar was composed by JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score