दिवानी दिवानी [Jhankar Beats]

ANJAAN, BAPPI LAHIRI



सजना
सजना

दीवानी दीवानी दीवाना तेरा हो गया


दीवानी दीवानी दीवाना तेरा हो गया
जब से तू दिल मे समाई
जब से तू दिल मे समाई
दीवानी दीवानी दीवानी तेरी हो गयी
ओ दीवानी दीवानी दीवानी तेरी हो गयी
आई तेरी बाहो मे आई
आई तेरी बाहो मे आई
सजना
सजना ओ

जब से मिली तू तेरे सिवा मुझे कुछ भी रहा नही याद
ओ जब से मिली तू तेरे सिवा मुझे कुछ भी रहा नही याद
तेरी ही बातो मे तेरी ही यादो मे अब तो ढले दिन रात
चाहत मेरी तू राहत मेरी तू किस्मत मेरी है तू
ओ जन्मो से जिसके सपने सजाउ सपना वही है तू
सजनी
सजनी
दीवानी दीवानी दीवानी तेरी हो गयी
दीवानी दीवानी दीवाना तेरा हो गया
आई तेरी बाहो मे आई
ओ जब से तू दिल मे समाई

बंसी की धुन ये सांसो पे मेरी लिख गयी प्यार का नाम
बंसी की धुन ये सांसो पे मेरी लिख गयी प्यार का नाम
ऐसा लगे मुझे राधा है तू वही मे हू तेरा वही शाम
कान्हा मेरा तू राधा तेरी मे जीवन है तेरे नाम
तेरे लिए ही दुनिया मे आया दुनिया से क्या है काम
सजना
सजना
दीवानी दीवानी दीवाना तेरा हो गया
दीवानी दीवानी दीवानी तेरी हो गयी
जबसे तू दिल मे समाई
आई तेरी बाहो मे आई
ओ जबसे तू दिल मे समाई
ओ आई तेरी बाहो मे आई

Trivia about the song दिवानी दिवानी [Jhankar Beats] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “दिवानी दिवानी [Jhankar Beats]” by Lata Mangeshkar?
The song “दिवानी दिवानी [Jhankar Beats]” by Lata Mangeshkar was composed by ANJAAN, BAPPI LAHIRI.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score