Do Ghadi Woh Jo Paas Baithe

MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHAN

दो घड़ी वो जो पास आ बैठे
दो घड़ी वो जो पास आ बैठे

हम ज़माने से दूर जा बैठे
हम ज़माने से दूर जा बैठे
दो घड़ी वो जो पास आ बैठे(दो घड़ी वो जो पास आ बैठे)

भूल की उनका हम्नशीं हो के
रोयेंगे दिल को उम्र भर खो के
भूल की उनका हम्नशीं हो के
रोयेंगे दिल को उम्र भर खो के
हाय क्या चीज़ थी लूटा बैठे
दो घड़ी वो जो पास आ बैठे(दो घड़ी वो जो पास आ बैठे)

दिलको एक दिन ज़रुर जाना था
वही पहुँचा जहां ठिकाना था
दिलको एक दिन ज़रुर जाना था
वही पहुँचा जहां ठिकाना था
दिल वही दिल जो दिल में जा बैठे
दो घड़ी वो जो पास आ बैठे(दो घड़ी वो जो पास आ बैठे)

एक दिल ही था ग़मगुसार अपना
मेहरबां, खास राज़दार अपना

एक दिल ही था ग़मगुसार अपना
मेहरबां, खास राज़दार अपना
गैर का क्यों इसे बना बैठे

दो घड़ी वो जो पास आ बैठे(दो घड़ी वो जो पास आ बैठे)
हम जमाने से दूर जा बैठे(हम जमाने से दूर जा बैठे)
दो घड़ी वो जो पास आ बैठे(दो घड़ी वो जो पास आ बैठे)

Trivia about the song Do Ghadi Woh Jo Paas Baithe by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Do Ghadi Woh Jo Paas Baithe” by Lata Mangeshkar?
The song “Do Ghadi Woh Jo Paas Baithe” by Lata Mangeshkar was composed by MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score