Do Sitaron Ka Zameen [Live]

Shakeel Badayuni

Suresh Wadkar के गले मे ऐसा सुरीला मीठापन है
के उनके गीतों मे बाहर सी छाई रहती है
उन्हे अगर मिल जाए Lata Mangeshkar के परिपत को गायन की छाओ
तो क्या होगा सुनिए

दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन आज की रात
दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन आज की रात
मुस्कुराता है उम्मीदों का चमन आज की रात

आ रंग लायी है मेरे दिल के लगन आज की रात
सारी दुनिया नज़र आती है दुल्हन आज की रात

आ दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन (आ दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन)
आज की रात आज की रात (आज की रात आज की रात)

हुस्न वाले तेरी दुनिया में कोई आया है
तेरे दीदार की हसरत भी कोई लाया है
तोड़ दे तोड़ दे पर्दे का चलन आज की रात
मुस्कुराता है उम्मीदों का चमन आज की रात

आ दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन (आ दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन)
आज की रात आज की रात (आज की रात आज की रात)

जिन से मिलने की थी तमन्ना वो ही आते हैं
चाँद तारे मेरी राहों में बिछे जाते हैं
चूमता है मेरे कदमों को गगन आज की रात
सारी दुनिया नज़र आती है दुल्हन आज की रात

आ दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन (आ दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन)
आज की रात (आज की रात)
मुस्कुराता है उम्मीदों का चमन (मुस्कुराता है उम्मीदों का चमन)
आज की रात (आज की रात)
आ दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन (आ दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन)
आज की रात आज की रात (आज की रात आज की रात)

Trivia about the song Do Sitaron Ka Zameen [Live] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Do Sitaron Ka Zameen [Live]” by Lata Mangeshkar?
The song “Do Sitaron Ka Zameen [Live]” by Lata Mangeshkar was composed by Shakeel Badayuni.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score