Duniya Badal Gai Hai

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

दुनिया बदल गयी है
या हम बदल गए हैं
लगता है दिल के सारे
अरमान निकल गए हैं
ला ला ला ला ला ला
दुनिया बदल गयी है
या हम बदल गए हैं
लगता है दिल के सारे
अरमान निकल गए हैं
दिलरुबा दिलरुबा

इस रास्ते से हमको
वापस नहीं है जाना
आवाज दे रहा है
क्यों हमको यह ज़माना
इस रास्ते से हमको
वापस नहीं है जाना
आवाज दे रहा है
क्यों हमको यह ज़माना
मंज़िल से भी मुसाफिर
आगे निकल गए हैं
लगता है दिल के सारे
अरमान निकल गए हैं
दिलरुबा दिलरुबा

दुनिया में कम नहीं थे
दिन रात के यह मेले
तेरे बगैर लेकिन
कितने थे हम अकेले
दुनिया में कम नहीं थे
दिन रात के यह मेले
तेरे बगैर लेकिन
कितने थे हम अकेले
जबसे मिली है नजरें
बस हम मचल गए हैं
लगता है दिल के सारे
अरमान निकल गए हैं
दिलरुबा दिलरुबा

यह प्यार आग है वो
जिसका धुंवां नहीं है
जलने का देखने को
कोई निशाँ नहीं है
यह प्यार आग है वो
जिसका धुंवां नहीं है
जलने का देखने को
कोई निशाँ नहीं है
दिल की लगी में लेकिन
हम दोनों जल गए हैं
लगता है दिल के सारे
अरमान निकल गए हैं
दुनिया बदल गयी है
या हम बदल गए हैं
लगता है दिल के सारे
अरमान निकल गए हैं
दिलरुबा दिलरुबा
दिलरुबा दिलरुबा

Trivia about the song Duniya Badal Gai Hai by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Duniya Badal Gai Hai” by Lata Mangeshkar?
The song “Duniya Badal Gai Hai” by Lata Mangeshkar was composed by ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score