Duniya Jab Jalti Hai

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मजा आता है
दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मजा आता है
हा हा दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मजा आता है
किसी की नज़र बुरी बनकर छुरी
जब दिल पे चलती है
हाय रे बड़ा मजा हैं
दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मजा आता है

ज़िन्दगी क्या है
एक तमन्ना ही तो है
तमन्ना की सुनो साहिब यही तारीफ होती हैं
यह रह जाये जो दिल में तोह बड़ी तकलीफ होती हैं
तो ज़िन्दगी क्या हैं
एक तमन्ना ही तोह हैं
और यह तमन्ना जब
तड़प तड़प कर सीने से निकलती है
हाय रे बड़ा मजा हैं
दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मजा आता है

ज़िन्दगी क्या है
एक हसीना ही तो है
हसीना सिर्फ औरत को नहीं कहते ज़माने में
यही एक नाम क्यों आखिर
लिखा हैं हर फ़साने में
तोह ज़िन्दगी क्या हैं
एक हसीना ही तोह हैं
और यह हसीना जब
प्यार की सेज पर करवटें बदलती है
हाय रे बड़ा मजा हैं
दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मजा आता है
किसी की नज़र बुरी बनकर छुरी
जब दिल पे चलती है
हाय रे बड़ा मजा हैं
दुनिया जब जलती है
बड़ा मजा बड़ा मजा आता है

Trivia about the song Duniya Jab Jalti Hai by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Duniya Jab Jalti Hai” by Lata Mangeshkar?
The song “Duniya Jab Jalti Hai” by Lata Mangeshkar was composed by ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score