Ek Baat Dil Mein

Gulshan Bawra, R D Burman

एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
कहने का मौसम
भी हैं उसपे ये तन्हाई
कहूं या न कहू
हो बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न काहू

कई बार चाहा मैंने
तुझी को चुरालू तुझसे
कई बार चाहा मैंने
तुझी को चुरालू तुझसे
कही वादियो में दिल की
दुनिया सजालू तुझसे
शायद तू कुछ समझ गयी
इसीलिए शर्मायी हैं
कहूं या न कहू
बोलो बोलो बोलो
बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू

झलक तेरी देखि पहली दूसरा न भाया तबसे
झलक तेरी देखि पहली दूसरा न भाया तबसे
मेरे देवता इस दिल में
तूही तू समाया जबसे
यही हक़ीक़त हैं जो के
बरसों तलक छुपाई है
कहूं या न कहु बोलो बोलो बोलो
बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू

देर से मिले हैं लेकिन
मिल तो गए हैं आखिर
चलो फूल आशाओ के
खिल तो गए है आखिर
मिलके भी हम दूर हैं
क्यों प्यार की ये रुस्वाई हैं
कहूं या न कहू
हो एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू

Trivia about the song Ek Baat Dil Mein by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Ek Baat Dil Mein” by Lata Mangeshkar?
The song “Ek Baat Dil Mein” by Lata Mangeshkar was composed by Gulshan Bawra, R D Burman.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score