Ek Manzil Ek Safar Hai Ab

Laxmikant-Pyarelal, Asad Bhopali

एक मंजिल एक सफर है अब हमारा आपका
हा हमारा आपका

हर कदम पर चाहता है दिल सहारा आपका
हा सहारा आपका

आह आ आ आ आ आ

आह आ आ आ आ आ

आप और हम एक है अब हमसे मत शर्माइये
दिल की हद से आगे बढिये रूह पर छा जाईये
क्या कहा ये आपने
अजी क्या कहा ये आपने एक बार फिर दोहराईये

जाने क्यों लगता है हर अंदाज़ प्यारा आपका
अंदाज़ प्यारा आपका

आह आ आ आ आ आ

एक मंजिल एक सफर है अब हमारा आपका (एक मंजिल एक सफर है अब हमारा आपका)
हा सहारा आपका

वो चमन छूटा वो हवा गयी
मैं कहा से कहा आ गयी
हुई सबको छोड़ के आपकी
मेरे दिल में क्या ये समां गयी

लौट आएगी गुजरी बहार
हमपे नहीं क्या एतबार

जान से प्यारा है हमको हर इशारा आपका
हा इशारा आपका
एक मंजिल एक सफर है अब हमारा आपका
हा सहारा आपका

Trivia about the song Ek Manzil Ek Safar Hai Ab by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Ek Manzil Ek Safar Hai Ab” by Lata Mangeshkar?
The song “Ek Manzil Ek Safar Hai Ab” by Lata Mangeshkar was composed by Laxmikant-Pyarelal, Asad Bhopali.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score