Ek Tu Na Mila Sari Duniya Mili

INDEEWAR, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

एक तू ना मिला

एक तू ना मिला आ आ आ
एक तू ना मिला
सारी दुनिया मिले भी तो क्या है
एक तू ना मिला
मेरा दिल ना खिला आ आ आ
मेरा दिल ना खिला
सारी बगिया खिले भी तो क्या है
एक तू ना मिला

धरती हूँ मैं और तू है गगन
होगा कहाँ तेरा मेरा मिलन
धरती हूँ मैं और तू है गगन
होगा कहाँ तेरा मेरा मिलन
लाख पहरे यहाँ
लाख पहरे यहाँ
प्यार दिल में पले भी तो क्या हैं
एक तू ना मिला

तक़दीर की मैं कोई भूल हूँ
डाली से बिछड़ा हुआ फूल हूँ
तक़दीर की मैं कोई भूल हूँ
डाली से बिछड़ा हुआ फूल हूँ
साथ तेरा नहीं
साथ तेरा नहीं
संग दुनिया चले भी तो क्या है
एक तू ना मिला

तुझसे लिपटकर जो रो लेते हम
आँसू नहीं थे ये मोती से कम
तुझसे लिपटकर जो रो लेते हम
आँसू नहीं थे ये मोती से कम
तेरा दामन नहीं
तेरा दामन नहीं
ये आँसू ढले भी तो क्या है
एक तू ना मिला
एक तू ना मिला
सारी दुनिया मिले भी तो क्या है
एक तू ना मिला
तू ना मिला
तू ना मिला

Trivia about the song Ek Tu Na Mila Sari Duniya Mili by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Ek Tu Na Mila Sari Duniya Mili” by Lata Mangeshkar?
The song “Ek Tu Na Mila Sari Duniya Mili” by Lata Mangeshkar was composed by INDEEWAR, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score