Gaya Bachpan Jo Aai Jawani

Shankar-Jaikishan, Varma Malik

गया बचपन
गया बचपन जो आई जवानी
तो चुनरी पतंग हो गयी
गया बचपन जो आई जवानी
तो चुनरी पतंग हो गयी
ऐसी पलकों मे
ऐसी पलकों मे छाई जो मस्ती
तबीयत मलंग हो गयी
ऐसी पलकों मे छाई जो मस्ती
तबीयत मलंग हो गयी
गया बचपन

हिरनी की चाल बस गयी मेरी चाल मे
हा हा हो हो आहा हो हो
हिरनी की चाल बस गयी मेरी चाल मे
दो गज लंबी हो गयी एक साल मे
दो गज लंबी हो गयी एक साल मे
दे दे बचपन
दे दे बचपन तू लेले जवानी
जवानी से मैं तंग हो गयी
दे दे बचपन तू लेले जवानी
जवानी से मैं तंग हो गयी
गया बचपन जो आई जवानी
तो चुनरी पतंग हो गयी
गया बचपन

देखा जो तुझको उठी ऐसी हलचल
ला ला ला ला ला ला ला ला
देखा जो तुझको उठी ऐसी हलचल
मुझसे लिपट गया बेशरम आचल
मुझसे लिपट गया बेशरम आचल
मेरे होठों की
मेरे होठों की सुर्खी मचल के
चुनरिया का रंग हो गयी
मेरे होठों की सुर्खी मचल के
चुनरिया का रंग हो गयी
गया बचपन जो आई जवानी
तो चुनरी पतंग हो गयी
गया बचपन

दिलवाले बैठे मेरी राहे घेरते
हा हा हो हो आहा हो हो
दिलवाले बैठे मेरी राहे घेरते
रुक जाए वही जहा देखु मूह फेर के
रुक जाए वही जहा देखु मूह फेर के
किसी बाबू से अँग्रेज़ी बाबू से
किसी बाबू से मिल गयी जो अँखिया
तो अँखियो की जंग हो गयी
किसी बाबू से मिल गयी जो अँखिया
तो अँखियो की जंग हो गयी
गया बचपन जो आई जवानी
तो चुनरी पतंग हो गयी
ऐसी पलकों मे छाई जो मस्ती
तबीयत मलंग हो गयी
गया बचपन

Trivia about the song Gaya Bachpan Jo Aai Jawani by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Gaya Bachpan Jo Aai Jawani” by Lata Mangeshkar?
The song “Gaya Bachpan Jo Aai Jawani” by Lata Mangeshkar was composed by Shankar-Jaikishan, Varma Malik.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score