Haseenon Ki Duniya Khudgarz Hai

LAXMIKANT PYARELAL, VARMA MALIK

कहने को तो हम जवानियों के ख्वाब है
नाज़ो ऐडा में खेलते सबब है
रंग है
बाहर हे गुलाब है
जवाब नही कोई लाजवाब है लकिन
ह्म ह्म हसीनो की दुनिया खुदगर्ज है
हसीनो की दुनिया खुदगर्ज है
इतना कहना मेरा फर्ज हे
अदावर्ज़ है अदावर्ज़ है अदावर्ज़ है
हसीनो की दुनिया खुदगर्ज है
इतना कहना मेरा फर्ज है
अदावर्ज़ है
अदावर्ज़ है अदावर्ज़ है

जो एक बार दिल इनसे टकराए गा
वो इनको बरसो भुला पायेगा
इन्हे प्यार करना बड़ा है गुनाह
इन्हे प्यार करना बड़ा है गुनाह
खुदा ही बचाए खुदा की पनाह
खुदा ही बचाए खुदा की पनाह अदावर्ज़ है
अदावर्ज़ है
इतना कहना मेरा फर्ज है
अदावर्ज़ है अदावर्ज़ है अदावर्ज़ है

ये नज़रे है कंजर ये क़ातिल अदा
लुट जाओ गे इनसे बचना ज़रा बचना ज़रा बचना ज़रा
है फितरत मेरी थी लिखा सितम
रहम दिल के बदले में है बेरहम
किसी से ना इनको कोई क़र्ज़ हे
इतना कहना मेरा फर्ज है
अदावर्ज़ है
हसीनो की दुनिया खुदगर्ज है
इतना कहना मेरा फर्ज है
अदावर्ज़ है अदावर्ज़ है
अदावर्ज़ है अदावर्ज़ है
अदावर्ज़ है

Trivia about the song Haseenon Ki Duniya Khudgarz Hai by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Haseenon Ki Duniya Khudgarz Hai” by Lata Mangeshkar?
The song “Haseenon Ki Duniya Khudgarz Hai” by Lata Mangeshkar was composed by LAXMIKANT PYARELAL, VARMA MALIK.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score