Hum Jaan Gaye Sarkar

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

हम जान गए सरकार
तुम लाख करो इनकार
हम जान गए सरकार
तुम लाख करो इनकार
चेहरे से पसीना पोछिए
हो गया है तुमको प्यार
हो हो हम जान गए सरकार
तुम लाख करो इनकार
चेहरे से पसीना पोछिए
हो गया है तुमको प्यार
हो हो हम जान गए सरकार

क्यों हुस्न की देख के चाल
हो जाते हो बेहाल
आँखे भी तुम्हारी लाल
पिया किसने जादु डाल हा
हमसे तो कहो कुछ हाल हा
क्यों बिखरे है ये बाल
तुम लाख बनो होशियार
करती है नज़र इक़रार
तुम लाख बनो होशियार
करती है नज़र इक़रार
चेहरे से पसीना पोछिए
हो गया है तुमको प्यार
हो हो हम जान गए सरकार

है रंग भरी ये शाम
बादल का छलकता जाम
बिजली भी करती सलाम
मौसम भी देता है पैयाम हा
इस दिल को यूँ न ठाम हा
कही प्यार ना हो बदनाम
किस वक़्त हो आँखे चार
चड़ता हा ठण्डा बुखार
किस वक़्त हो आँखे चार
चड़ता हा ठण्डा बुखार
चेहरे से पसीना पोछिए
हो गया है तुमको प्यार
हो हो हम जान गए सरकार

मैं नदिया तुम तूफ़ान
मैं दिल हूँ तुम अरमान
तुम बंसी और मैं तान
दुनिया भी आज जवान हा
है आँखों का ये राज जान हा
मेरे शर्मीले मेहमान
लो आँचल की पतवार
बन जाओ खेवनहार
लो आँचल की पतवार
बन जाओ खेवनहार
चेहरे से पसीना पोछिए
हो गया है तुमको प्यार
हो हो हम जान गए सरकार
तुम लाख करो इनकार
चेहरे से पसीना पोछिए
हो गया है तुमको प्यार
हो हो हम जान गए सरकार

Trivia about the song Hum Jaan Gaye Sarkar by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Hum Jaan Gaye Sarkar” by Lata Mangeshkar?
The song “Hum Jaan Gaye Sarkar” by Lata Mangeshkar was composed by Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score