Hum Tumhare Liye [Revival]

LAKSHMIKANT PYARELAL, RAJINDER KRISHAN

हो

हो ओ
हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए
हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए
फिर ज़माने का क्या है, हमारा ना हो

आप के प्यार का जो मिले आसरा
आप के प्यार का जो मिले असरा
फिर खुदा का भी बेशक सहारा ना हो

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए

तुम ही हो दिल मे, तुम ही हो मेरे निगाहों मे
ना और आएगा अब कोई मेरी राहों मे

करूँ ना आरजू
करूँ ना आरजू, मरने के बाद जन्नत की
अगर यह ज़िंदगी गुज़रे तुम्हारे बाहों मे
तुम्हारे बाहों मे

प्यार के चाँद से रात रोशन रहे
प्यार के चाँद से रात रोशन रहे
फिर कोई आसमान पे सितारा ना हो

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए

ओ हो
नज़र नज़र से, कदम से कदम मिलाए हुए
चले हैं वक़्त की रफ़्तार को भुलाए हुए

बाहर पुछ रही है
बाहर पुछ रही है, चमन के फूलों से
यह कौन आया के तुम सब हो सर झुकाए हुए
हो सर झुकाए हुए

सोच मे फूल हैं, हम अगर चल दिए
सोच मे फूल हैं, हम अगर चल दिए

फिर चमन मे कभी यह नज़ारा ना हो
हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए
फिर ज़माने का क्या है, हमारा ना हो

आप के प्यार का जो मिले आसरा (आप के प्यार का जो मिले आसरा)
फिर खुदा का भे बेशक सहारा ना हो (फिर खुदा का भे बेशक सहारा ना हो)
हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए (हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए)
हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए (हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए)

Trivia about the song Hum Tumhare Liye [Revival] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Hum Tumhare Liye [Revival]” by Lata Mangeshkar?
The song “Hum Tumhare Liye [Revival]” by Lata Mangeshkar was composed by LAKSHMIKANT PYARELAL, RAJINDER KRISHAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score