Is Dil Mein Kya Hai

Anand Bakshi

इस दिल में क्या है

धड़कन

धड़कन में क्या है

साजन
फूलों में क्या है

खुशबु

आँखों में क्या है

जादू

तू मेरी जान है तू ही मेरा प्यार

तेरे लिए ही मैं हूँ बेकरार

हा इस दिल में क्या है

धड़कन

धड़कन में क्या है

साजन
फूलों में क्या है

खुशबु

आँखों में क्या है

जादू

तू मेरी जान है तू ही मेरा प्यार

तेरे लिए ही मैं हूँ बेकरार

इस दिल में क्या है

छू लिया तूने मुझको
सारा बदन जल रहा है

प्यार में जोर कैसा
कोई जादू सा बस चल रहा है
पागल न मैं हो जाऊं

इस दिल में क्या है

धड़कन

धड़कन में क्या है

साजन
फूलों में क्या है

खुशबु

आँखों में क्या है

जादू

तू मेरी जान है तू ही मेरा प्यार

तेरे लिए ही मैं हूँ बेकरार

इस दिल में क्या है

थाम ले मेरी बाहें
मौसम जवां और हसीन है

क्या करू नाम तेरा
दिल भूलता ही नहीं है
जागु या मैं सो जाऊं

इस दिल में क्या है

धड़कन

धड़कन में क्या है

साजन
फूलों में क्या है

खुशबु

आँखों में क्या है

जादू

तू मेरी जान है तू ही मेरा प्यार

तेरे लिए ही मैं हूँ बेकरार

इस दिल में क्या है

धड़कन

धड़कन में क्या है

साजन
फूलों में क्या है

खुशबु

आँखों में क्या है

जादू

तू मेरी जान है तू ही मेरा प्यार

तेरे लिए ही मैं हूँ बेकरा

तरम तरम तररारा (तरम तरम तररारा)
तरम तरम तरा (तरम तरम तरा)
तरम तरम तररारा (तरम तरम तररारा)
तरम तरम तरा (तरम तरम तरा)

Trivia about the song Is Dil Mein Kya Hai by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Is Dil Mein Kya Hai” by Lata Mangeshkar?
The song “Is Dil Mein Kya Hai” by Lata Mangeshkar was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score