Itna To Bata Ae Dil Tu

CHITRAGUPTA, PREM DHAWAN

इतना तो बता दे ए दिल
तू आज कहा टकराया
इतना तो बता दे ए दिल
तू आज कहा टकराया
धड़कन में ये गीत है किसके
नजरो में कौन शमय रे
इतना तो बता दे ए दिल
तू आज कहा टकराया

पहले तो यु पहचान हुई
जैसे मिले अनजाने
पहले तो यु पहचान हुई
जैसे मिले अनजाने
फिर तो यही पहचान नयी
मुझको लगी तड़पने
ये है कैसा
नशा आने लगा मजा
जबसे मैंने दर्द ये पाया रे
इतना तो बता दे ए दिल
तू आज कहा टकराया
इतना तो बता दे ए दिल
तू आज कहा टकराया

जिसके लिए बेचैन हूं मैं
क्या उसको भी खबर है
जिसके लिए बेचैन हूं मैं
क्या उसको भी खबर है
जादू हुआ मुझपे तो कोई
क्या उसपे भी असर है
कभी होगी इधर उसकी भी नजर
रातो को है जिसने जगाया रे
इतना तो बता दे ए दिल
तू आज कहा टकराया
धड़कन में ये गीत है किसके
नजरो में कौन समाया रे
इतना तो बता दे ए दिल
तू आज कहा टकराया

Trivia about the song Itna To Bata Ae Dil Tu by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Itna To Bata Ae Dil Tu” by Lata Mangeshkar?
The song “Itna To Bata Ae Dil Tu” by Lata Mangeshkar was composed by CHITRAGUPTA, PREM DHAWAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score