Ja Re Kare Badra Balam Ke Dwar
जा रे कारे बद्रा बलम के पास
जा रे कारे बद्रा बलम के पास
वो है ऐसे बुद्धू ना समझे रे प्यार
जा रे कारे बद्रा बलम के पास
वो है ऐसे बुद्धू ना समझे रे प्यार
वही जा के रो
जा रे कारे बद्रा बलम के पास
वो है ऐसे बुद्धू ना समझे रे प्यार
किनकी पलक से पलक मोरी उलझी
किनकी पलक से पलक मोरी उलझी
निपट अनाड़ी से लट मोरी उलझी
के लट उलझा के में तो गयी हार
वो है ऐसे बुद्धू ना समझे रे प्यार
वही जा के रो
जा रे कारे बद्रा बलम के पास
वो है ऐसे बुद्धू ना समझे रे प्यार
अंग उन्ही की लहरिया समाई
अंग उन्ही की लहरिया समाई
कभू ना पूछे लू काहे अंगड़ाई
के सौ सौ बलख़ाके में तो गयी हार
वो है ऐसे बुद्धू ना समझे रे प्यार
थाम लो बाइया चुनर समझावे
थाम लो बाइया चुनर समझावे
गरवा लगा लो कजर समझाए
के सब समझाके में तो गयी हार
वो है ऐसे बुद्धू ना समझे रे प्यार
वही जा के रो
जा रे कारे बद्रा बलम के पास
वो है ऐसे बुद्धू ना समझे रे प्यार
वो है ऐसे बुद्धू ना समझे रे प्यार