Jab Hum Jawan Honge

BALLY SAGOO, ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN

जब हम जवाँ होंगे, जाने कहाँ होंगे
जब हम जवाँ होंगे, जाने कहाँ होंगे
लेकिन जहाँ होंगे वहां फ़रियाद करेंगे, तुझे याद करेंगे
जब हम जवाँ होंगे, जाने कहाँ होंगे
लेकिन जहाँ होंगे वहां फ़रियाद करेंगे, तुझे याद करेंगे
जब हम जवाँ होंगे

ये बचपन का प्यार अगर खो जाएगा
दिल कितना खाली खाली हो जाएगा
ये बचपन का प्यार अगर खो जाएगा
दिल कितना खाली खाली हो जाएगा
तेरे ख्यालों से इसे आबाद करेंगे, तुझे याद करेंगे
जब हम जवाँ होंगे, जाने कहाँ होंगे
लेकिन जहाँ होंगे वहां फ़रियाद करेंगे, तुझे याद करेंगे
जब हम जवाँ होंगे

ऐसे हस्ती थी वो ऐसे चलती थी
ऐसे हस्ती थी वो ऐसे चलती थी
चाँद के जैसे छुपती और निकलती थी
ऐसे हस्ती थी वो ऐसे चलती थी
चाँद के जैसे छुपती और निकलती थी
सबसे तेरी बातें तेरे बाद करेंगे, तुझे याद करेंगे
जब हम जवाँ होंगे, जाने कहाँ होंगे
लेकिन जहाँ होंगे वहां फ़रियाद करेंगे, तुझे याद करेंगे
जब हम जवाँ होंगे

तेरे शबनमी ख्वाबों की तस्वीरो से
तेरे रेशमी ज़ुल्फ़ों की झांझीरों से
तेरे शबनमी ख्वाबों की तस्वीरो से
तेरे रेशमी ज़ुल्फ़ों की झांझीरों से
कैसे हम अपने आप को आज़ाद करेंगे, तुझे याद करेंगे
जब हम जवाँ होंगे, जाने कहाँ होंगे
लेकिन जहाँ होंगे वहां फ़रियाद करेंगे, तुझे याद करेंगे
जब हम जवाँ होंगे

ज़ेहेर जुदाई का पीना पड़ जाए तो
बिछड़ के भी हम को जीना पड़ जाए तो
ज़ेहेर जुदाई का पीना पड़ जाए तो
बिछड़ के भी हम को जीना पड़ जाए तो
सरे जवानी बा यूँही बर्बाद करेंगे, तुझे याद करेंगे
जब हम जवाँ होंगे, जाने कहाँ होंगे
लेकिन जहाँ होंगे वहां फ़रियाद करेंगे, तुझे याद करेंगे
जब हम जवाँ होंगे, जाने कहाँ होंगे

Trivia about the song Jab Hum Jawan Honge by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Jab Hum Jawan Honge” by Lata Mangeshkar?
The song “Jab Hum Jawan Honge” by Lata Mangeshkar was composed by BALLY SAGOO, ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score