Jadu Kar Gaye Kisi Ki Naina [Lofi]

KHEMCHAND PRAKASH, PREM DHAWAN

जादू कर गए
जादू कर गए किसी के नैना
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना
सपनों में खो गयी मैं
क्या किसी की हो गयी मैं
सपनों में खो गयी मैं
क्या किसी की हो गयी मैं
कैसे ये भेद छुपाऊँ
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना
बिंदिया लगाउंगी मैं
मेहँदी रचाऊँगी मैं
बिंदिया लगाउंगी मैं
मेहँदी रचाऊँगी मैं
दूर खड़ी शरमाऊं
घूँघट में मुसकाउन
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना
जिन नैनं से नैन मिलाए
जिन नैनं से नैन मिलाए
उनको रोता छोड़ न जइयो
जिन नैनं से नैन मिलाए
उनको रोता छोड़ न जइयो
तुमने जिसमे प्रीत जगायी
तुमने जिसमे प्रीत जगायी
उस मानवा को तोड़ न जइयो
तोड़ न जइयो
तुम बिन चैन न पाऊँ
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना

Trivia about the song Jadu Kar Gaye Kisi Ki Naina [Lofi] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Jadu Kar Gaye Kisi Ki Naina [Lofi]” by Lata Mangeshkar?
The song “Jadu Kar Gaye Kisi Ki Naina [Lofi]” by Lata Mangeshkar was composed by KHEMCHAND PRAKASH, PREM DHAWAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score