Janam Janam Ka Saath Hai

M. G. HASHMAT, JUGAL KISHORE-TILAKRAJ

जनम जनम का साथ था
तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा
जीवन साथी बनके तूने हमसे किया किनारा
जनम जनम का साथ था
तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा

ये रस्मो के बंधन कसमो की दीवारे
आ आ आ आ आ
ये रस्मो के बंधन कसमो की दीवारे
इनको तोड़के कैसे बाकी उमर गुजारे
इस उलझन मे उलझ रहा है मन क्यूँ आस का मारा
जनम जनम का साथ था
तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा

सारी दुनिया सोए नींद मुझे ना आए
आ आ आ आ आ
सारी दुनिया सोए नींद मुझे ना आए
रात के सुनेपन मे नैन मेरे भर आए
आँसू बनके क्यूँ आँखो से छलके प्यार तुम्हारा
जनम जनम का साथ था
तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा
जीवन साथी बनके तूने हमसे किया किनारा
जनम जनम का साथ था
तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा

Trivia about the song Janam Janam Ka Saath Hai by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Janam Janam Ka Saath Hai” by Lata Mangeshkar?
The song “Janam Janam Ka Saath Hai” by Lata Mangeshkar was composed by M. G. HASHMAT, JUGAL KISHORE-TILAKRAJ.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score