Jatin Lalit Speak And Saiyan Be-Imaan

Shailendra

उनके सरे गाने क्या
कोई भी गाना उठा के आप सुनो तो
एक गाने की एक ख़ास बात है
वो गाना दो गाने एक साथ आ रहे है
लता जी का गाना उसके बाद रफ़ी साब का
गाना आ रहा है
और दोनों के सुर है
उन्हें बरमूडा ने इतनी अछि त्र हैंडल किया है
कितना वो दूर तक सोच सकते है
मोसे छल किये जाये
हाय रे हाय-हाय
देखो, सैंया बेईमान
सैंया बेईमान
मोसे छल किये जाये
हाय रे हाय-हाय
देखो, सैंया बेईमान

मन का है बैरी काला
दिल जिसे दे डाला
नई रे रे गए गए म
मन का है बैरी काला
दिल जिसे दे डाला
प्रीत मोरी पल-पल रोये
तड़पाये, तड़पाये, तरसाये, तड़पाये तरसाये
मोहे हाय हाय देखो सैंया बेईमान
मोसे छल किये जाये
हाय हाय देखो सैंया बेईमान
देखो सैंया बेईमान
देखो सैंया बेईमान
मोसे छल किये जाये
देखो सैंया बेईमान
बेईमान बेईमान
बेईमान बेईमान

चलो सुहाना भरम तो टूटा
जाना के हुस्न क्या है
हो, चलो सुहाना भरम तो टूटा
जाना के हुस्न क्या है
कहती है जिस को प्यार दुनियाँ
क्या चीज़,क्या बला है
दिल नेक्या ना सहा, बेवफ़ा, तेरे प्यार में
चाहा क्या तेरे प्यार मैं बेवफ़ा, तेरे प्यार में

आ आ आ

तेरे-मेरे दिल के बीच अब तो सदियों के फ़ासले हैं
हाँ, तेरे-मेरे दिल के बीच अब तो सदियों के फ़ासले हैं
यकीन होगा किसे के हम-तुम इक राह संग चले हैं?
होना है औरक्या, बेवफ़ा, तेरे प्यार में?
क्या सेक्या हो गया, बेवफ़ा, तेरे प्यार म

Trivia about the song Jatin Lalit Speak And Saiyan Be-Imaan by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Jatin Lalit Speak And Saiyan Be-Imaan” by Lata Mangeshkar?
The song “Jatin Lalit Speak And Saiyan Be-Imaan” by Lata Mangeshkar was composed by Shailendra.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score