Jeenewale Muskura Ke Jee

SHAILENDRA, R D Burman

जीनेवाले मुस्कुरा के जी
ख़ुशी के जाम मुस्कुरा और पी
खबर किसको आ आ के कल क्या हो हो हो
अरे ये दो दिन की है जिंदगी

खूब है ये फलसफा आपका
कल को गोली मार दो अरे वह वह
खूब है ये फलसफा आपका
कल को गोली मार दो अरे वह वह
खूब हो तुम और क्या कहने है
तुम्हारी महफ़िल के

जीनेवाले मुस्कुरा के जी
ख़ुशी के जाम मुस्कुरा और पी
खबर किसको आ आ हा के कल क्या हो हो हो
अरे ये दो दिन की है जिंदगी

लाख बच बच के चलो इस राह पर
धोखा दे ही जायेगी तुम्हारी नजर
लाख बच बच के चलो इस राह पर
धोखा दे ही जायेगी तुम्हारी नजर
मिलती है मंजिल जब चलते है
दोनों मिल मिल के
जीनेवाले मुस्कुरा के जी
ख़ुशी के जाम मुस्कुरा और पी
खबर किसको आ आ हा के कल क्या हो हो हो
अरे ये दो दिन की है जिंदगी

जिंदगी क्या चीज़ है क्या जानो तुम
हो सके तो खुद को ही पहचानो तुम
जिंदगी क्या चीज़ है क्या जानो तुम
हो सके तो खुद को ही पहचानो तुम

पत्थर दिल तुम क्या जानो
मेहमान हो किस दिन के
जीनेवाले मुस्कुरा के जी
ख़ुशी के जाम मुस्कुरा और पी
खबर किसको आ आ हा के कल क्या हो हो हो
अरे ये दो दिन की है जिंदगी

Trivia about the song Jeenewale Muskura Ke Jee by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Jeenewale Muskura Ke Jee” by Lata Mangeshkar?
The song “Jeenewale Muskura Ke Jee” by Lata Mangeshkar was composed by SHAILENDRA, R D Burman.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score