Jinki Nigaho Ne Cheena Hai Dil Mera

Shailendra

जिनकी निगाहो ने छिना है दिल मेरा
जिनकी निगाहो ने छिना है दिल मेरा
देखो जी उनका निशाना कहीं और है
देखो जी उनका निशाना कहीं और है
जिसके लिए जलि और जल के रह गयी शमा
जिसके लिए जलि और जल के रह गयी शमा
वो परवाना वो दीवाना कोई और है
वो परवाना वो दीवाना कोई और है
जिनकी निगाहो ने छिना है दिल मेरा

ओ मेरे ख्यालो पे ख़ुशी के रंग दाल के
ओ नन्हे से दिल को आसमानो में उछाल के
अँखियो में आके अरमा जगके
हो कहते है मेरा ठिकाना कही और है
कहते है मेरा ठिकाना कही और है
जिनकी निगाहो ने चीन है दिल मेरा

ओ बागो बहार ने छेड़ा है मुझे प्यार से
ओ उल्फत के नग्मे बज रहे है दिल के तार से
हलचल यहाँ है चाहत जवा है
हो लेकिन ख़ुशी का जमाना कही और है
हो लेकिन ख़ुशी

Trivia about the song Jinki Nigaho Ne Cheena Hai Dil Mera by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Jinki Nigaho Ne Cheena Hai Dil Mera” by Lata Mangeshkar?
The song “Jinki Nigaho Ne Cheena Hai Dil Mera” by Lata Mangeshkar was composed by Shailendra.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score