Jo Mujhe Bhoolake Chale Gaye

C Ramchandra, P L Santoshi

जो मुझे भुला के चले गये
मुझे याद उनकी सताए क्यूँ
जो मुझे भुला के चले गये
मुझे याद उनकी सताए क्यूँ
जो किसी का बन के रह ना सके
वो किसी को अपना बनाए क्यूँ

तेरा प्यार एक बहाना था
एक दो घड़ी का फसाना था
तेरा प्यार एक बहाना था
एक दो घड़ी का फसाना था
मुझे उमर भर का रुलाना था
कोई चार दिन को हंसाए क्यूँ
जो मुझे भुला के चले गये
मुझे याद उनकी सताए क्यूँ

वो दिन ना रहे वो ना राते रही
ना वो तुम रहे ना वो बात रही
वो दिन ना रहे वो ना राते रही
ना वो तुम रहे ना वो बात रही
वो बाहर आई चली गयी
दिल उसपे आसू बहाए क्यूँ
जो मुझे भुला के चले गये
मुझे याद उनकी सताए क्यूँ

Trivia about the song Jo Mujhe Bhoolake Chale Gaye by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Jo Mujhe Bhoolake Chale Gaye” by Lata Mangeshkar?
The song “Jo Mujhe Bhoolake Chale Gaye” by Lata Mangeshkar was composed by C Ramchandra, P L Santoshi.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score