Kabhi Kabhi Mere Dil Mein [Revival]

SAHIR LUDHIANVI, SHARMAJI KHAIYYAAM, Khaiyyaam, Sahir, Too Kool

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये
के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये
तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये
तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
के ये बदन ये निगाहें मेरी अमानत हैं
के ये बदन ये निगाहें मेरी अमानत हैं
ये गेसुओं की घनी छाँव हैं मेरी ख़ातिर
ये होंठ और ये बाहें मेरी अमानत हैं
ये होंठ और ये बाहें मेरी अमानत हैं

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
के जैसे बजती शहनाइयां सी राहों में
के जैसे बजती शहनाइयां सी राहों में

सुहाग रात है घूँघट उठा रहा हूँ मैं

सुहाग रात है घूँघट उठा रहा हूँ मैं
सिमट रही है तू शरमा के अपनी बाहों में
सिमट रही है तू शरमा के अपनी बाहों में

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है
के जैसे तू मुझे चाहेगी उम्र भर यूँही
उठेगी मेरी तरफ़ प्यार की नज़र यूँही

मैं जानता हूँ के तू ग़ैर है मगर यूँही
मैं जानता हूँ के तू ग़ैर है मगर यूँही
कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है

कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आता है

Trivia about the song Kabhi Kabhi Mere Dil Mein [Revival] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Kabhi Kabhi Mere Dil Mein [Revival]” by Lata Mangeshkar?
The song “Kabhi Kabhi Mere Dil Mein [Revival]” by Lata Mangeshkar was composed by SAHIR LUDHIANVI, SHARMAJI KHAIYYAAM, Khaiyyaam, Sahir, Too Kool.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score