Kadar Jane Na Mora Balam Bedardi [Bhai Bhai With Commentry]

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

और CID के साथ भाई भाई का गीत था नंबर ५ पर
भाई भाई के गीत के बारे में कई साल पहले
मुझे गजलों की मलिका ने बेगम अख्तर ने
कुछ यूँ बताया था
उनकी फिल्म भाई भाई रिलीज़ हुयी थी
उन्ही दिनों में दिल्ली आयी हुयी थी
मेरे साथ ददर नियाजी
और एक आनंद और एक बड़े फनकार
और बहुत से लोग जमा थे
मैंने पहली बार रेडियो पर उनकी फिल्म का गाना सुना
तो मत पूछिए की क्या हालत हुयी
मैंने उसी वक्त बम्बई में मदन जी को कॉल किया
और फ़ोन के उप्पर पुरे १८ मिनट तक
या शयद २२ मिनट तक
ये गाना हम बारी बारी सब सुनते रहे
उनकी जुबान से
और ये गाना कौन सा था
लीजिये झलक सुन लीजिये उसकी

कदर जाने ना हो कदर जाने ना
मोरा बालम बेदर्दी जी मोरा बालम बेदर्दी
कदर जाने ना हो कदर जाने ना

Trivia about the song Kadar Jane Na Mora Balam Bedardi [Bhai Bhai With Commentry] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Kadar Jane Na Mora Balam Bedardi [Bhai Bhai With Commentry]” by Lata Mangeshkar?
The song “Kadar Jane Na Mora Balam Bedardi [Bhai Bhai With Commentry]” by Lata Mangeshkar was composed by Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score