Kaho Bhabhi Meri 1

Nazim Panipati

कहो भाभी मेरी कब आएगी
मेरे भैया के मन को लुभाएगी
कहो भाभी मेरी कब आएगी
मेरे भैया के मन को लुभाएगी
नन्ही नंदिया भाभी की बात टके
भाभी की बात टके
भैया जुदाई की घड़िया ना काट सके
घड़िया ना काट सके
जाने कब तक जिया तडपाएगी
जनाए कब तक जिया तडपाएगी
ओ भैया कहो भाभी मेरी कब आएगी
मेरे भैया के मन को लुभाएगी
कहो भाभी मेरी कब आएगी
मेरे भैया के मान को लुभाएगी
जैसे चंदा सितारो में एक है
जैसे चंदा सितारो में एक है
मेरी भाभी हज़ारो में एक है
जैसे चंदा सितारो में एक है
मेरी भाभी हज़ारो में एक है
चूम लेंगी चूम लेंगी
मोहल्ले की गोरिया
चूम लेंगी चूम लेंगी
मोहल्ले की गोरिया
वो जो मुखड़े से घुंघट उठाएगी
वो जो मुखड़े से घुंघट उठाएगी
ओ भैया कहो भाभी मेरी कब आएगी
मेरे भैया के मान को लुभाएगी
कहो भाभी मेरी कब आएगी
मेरे भैया के मन को लुभाएगी

ज़रा शादी रचने की देर है
ज़रा शादी रचने की देर है
मेरी भाभी के आने की देर है
ओ भैया मेरी भाभी के
आने की देर है उसने देखा
उसने देखा जो आँखे निकल के
सारी गीत प्रीत निकल जाएगी
ओ भैया कहो भाभी मेरी कब आएगी
मेरे भैया के मान को लुभाएगी
कहो भाभी मेरी कब आएगी
मेरे भैया के मान को लुभाएगी

Trivia about the song Kaho Bhabhi Meri 1 by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Kaho Bhabhi Meri 1” by Lata Mangeshkar?
The song “Kaho Bhabhi Meri 1” by Lata Mangeshkar was composed by Nazim Panipati.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score