Kal Ki Haseen Mulaqat Ke Liye [Jhankar Beats]

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

गुड नाईट
हा गुड नाईट
हा गुड नाईट
अच्छा गुड नाईट
कल की हसीं मुलाक़ात के लिये आज रात के लिये
हम तुम जुदा हो जाते हैं
अच्छा चलो सो जाते हैं
कल की हसीं मुलाक़ात के लिये आज रात के लिये
हम तुम जुदा हो जाते हैं
अच्छा चलो सो जाते हैं
कल की हसीं मुलाक़ात के लिये आज रात के लिये
हम तुम जुदा हो जाते हैं
अच्छा चलो सो जाते हैं

आप नींद नहीं क्या आई
नींद मेरी आपने चुराई
नींद नहीं क्या आई
नींद मेरी आपने चुराई
मैं तो नहीं सोई आधी रात होई
आपको हुआ क्या खास वजह कोई
अकेले में हम घबरा गए
चले गए थे फिर आ गए
तो माफ करना इस बात के लिए आज रात के लिए
हम तुम जुदा हो जाते हैं अच्छा चलो सो जाते हैं

आप अब है क्या मजबूरी
हाँ काम था एक ज़रूरी
अब है क्या मजबूरी
हाँ काम था एक ज़रूरी
लंबी लंबी रातें छोटी मुलाकातें
भूल गया था मैं दो चार बातें
बातों से न दिल अपने भरे
आँखों में कई सपने भरे
तो सपनों की इस बारात के लिए आज रात के लिए
हम तुम जुदा हो जाते हैं अच्छा चलो सो जाते हैं

मैं आया आप जाते हैं
हम आपसे शरमाते हैं
लो मैं आया आप जाते हैं
हम आपसे शरमाते हैं
मैं तो हूँ दीवाना मैं ये नहीं जाना
हमसे शर्म का क्या है बहाना
देखो पहेले हम थे अजनबी
हो गई मगर अब दोस्ती
बदले हुए हालत के लिए आज रात के लिए
हम तुम जुदा हो जाते हैं अच्छा चलो सो जाते हैं
कल की हसीं मुलाक़ात के लिये आज रात के लिये
हम तुम जुदा हो जाते हैं
अच्छा चलो सो जाते हैं
अच्छा चलो सो जाते हैं
अच्छा चलो सो जाते हैं

Trivia about the song Kal Ki Haseen Mulaqat Ke Liye [Jhankar Beats] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Kal Ki Haseen Mulaqat Ke Liye [Jhankar Beats]” by Lata Mangeshkar?
The song “Kal Ki Haseen Mulaqat Ke Liye [Jhankar Beats]” by Lata Mangeshkar was composed by Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score