Kali Ek Tumse Puchhoon Baat
कली एक तुमसे पूछूं बात
के जब होती है आधी रात
कौन भँवरा बनके चुप चाप
तेरी बगिया में आता है
चुरा के तेरा मन ले जाता है
कली एक तुमसे पूछूं बात
हों ओ ओ ओ ओ
कली से काहे पूछे बात
कली से काहे पूछे बात
प्यार में होती है ये घात
नैन के चलते है जब बाण
बाण का जादू छाता है
बिचारा खिच खिच आता है
कली से काहे पूछे बात
हों ओ ओ ओ ओ
निर्दय भंवरा क्यों कुंजन की
गली गली में घूमता
निर्दय भंवरा क्यों कुंजन की
गली गली में घूमता
कौन भरोसा करे जो फिरता
कली कली को चूमता
कली कली को चूमता
परख कर आ भँवरा दिन रात
कौन वो कली जो देवे साथ
कमलिनी से जब मिलते है नैन
चैन मन का खो जाता है
रैन भर बांध बंध जाता है
कली से काहे पूछे बात
हों ओ ओ ओ ओ
संग निभे न कली है गोरी
भँवर का काला रंग रे
संग निभे न काली है गोरी
भँवर का काला रंग रे
कारे बदरवा से पूछो जो
रखे बिजुरिया संग रे
रखे बिजुरिया संग रे
मधुर गोरे काले का साथ
के ज्यू मिलते है दिन रात
रात कारी संग रे गोरा चाँद
मिलन का रास रचाता है
कलि संग रे भँवरा गता है
कली एक तुमसे पूछूं बात
के जब होती है आधी रात
कौन भँवरा बनके चुप चाप
तेरी बगिया में आता है
चुरा के तेरा मन ले जाता है
कली से काहे पूछे बात
प्यार में होती है ये घात
नैन के चलते है जब बाण
बाण का जादू छाता है
बिचारा खिच खिच आता है
कली एक तुमसे पूछूं बात