Khelo Na Mere Dil Se [Classic Revival]

Azmi Kaifi, Madan Mohan

खेलो ना मेरे दिल से
खेलो ना मेरे दिल से ओ मेरे सजना, ओ सजना ओ सजना
खेलो ना, खेलो ना
मेरे दिल से, खेलो ना, मेरे दिल से

मुस्कुराके देखते तो हो मुझे
गम है किसलिए निगाह मे
मुस्कुराके देखते तो हो मुझे
गम है किसलिए निगाह मे
मंज़िल अपनी तुम अलग बसाओगे
मुझको छोड़ दोगे राह मे
प्यार क्या दिल्लगी, प्यार क्या खेल है
खेलो ना मेरे दिल से ओ मेरे सजना
ओ सजना ओ सजना
खेलो ना मेरे दिल से

क्यूँ नज़र मिलाई थी लगाव से
हसके दिल मेरा लिया था क्यूँ
क्यूँ नज़र मिलाई थी लगाव से
हसके दिल मेरा लिया था क्यूँ
क्यूँ मिले थे ज़िंदगी के मोड़ पर
मुझको आसरा दिया था क्यूँ
प्यार क्या दिल्लगी
प्यार क्या खेल है
खेलो ना मेरे दिल से ओ मेरे सजना
ओ सजना ओ सजना
खेलो ना, खेलो ना, मेरे दिल से
खेलो ना मेरे दिल से ओ मेरे सजना
ओ सजना ओ सजना
खेलो ना मेरे दिल से

Trivia about the song Khelo Na Mere Dil Se [Classic Revival] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Khelo Na Mere Dil Se [Classic Revival]” by Lata Mangeshkar?
The song “Khelo Na Mere Dil Se [Classic Revival]” by Lata Mangeshkar was composed by Azmi Kaifi, Madan Mohan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score