Kitna Achcha Hota [Jhankar]

M G Hashmat

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

कितना अच्छा होता जो में piano होती
कितना अच्छा होता जो में piano होती
तुम सुरो को छेड़ते में लहराती गाती
तुम सुरो को छेड़ते में लहराती गाती
साजना साजना साजना साजना

चूड़िया कंगना बिंदिया लेकर आना
माँग मे सिंदूर भर के मुझको तुम ले जाना
शहनाई band बजा साथ मे बाराती
घोड़ी चढ़के ढोल बजाके मेरे घर मे आना
कितना अच्छा होता तुम दुल्हा बनके आते
कितना अच्छा होता तुम दुल्हा बनके आते
में डॉली मे बैठकर दुल्हन बनकर जाती
में डॉली मे बैठकर दुल्हन बनकर जाती
साजना साजना साजना साजना

एक दो तीन चार सात फेरे लेके
बैठूँगी में साज धज के तेरी दुल्हन बनके
हम दोनो प्यार की पूरी करेंगे रस्मे
शर्माऊँगी घुघट मे तेरे दिल से लग के
घड़ी मिलन की जाना कितनी सुहानी होती
घड़ी मिलन की जाना कितनी सुहानी होती
प्यार का मतलब में साँझ के तुमको भी समझती
प्यार का मतलब में साँझ के तुमको भी समझती
साजना साजना साजना साजना
कितना अच्छा होता जो में piano होती
कितना अच्छा होता जो में piano होती
तुम सुरो को छेड़ते में लहराती गाती
तुम सुरो को छेड़ते में लहराती गाती

Trivia about the song Kitna Achcha Hota [Jhankar] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Kitna Achcha Hota [Jhankar]” by Lata Mangeshkar?
The song “Kitna Achcha Hota [Jhankar]” by Lata Mangeshkar was composed by M G Hashmat.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score