Kitna Haseen Hai Mausam [1]

CHITALKAR RAMCHANDRA, RAJINDER KRISHAN

कितना हसीं है मौसम
कितना हसीन सफ़र है
साथी है खूबसूरत ये
मौसम को भी खबर है

कितना हसीं है मौसम
कितना हसीन सफ़र है
साथी है खूबसूरत ये
मौसम को भी खबर है

मिलती नहीं है मंज़िल
राही जो हो अकेला
दो हो तो फिर जहां भी
चाहे लगा लो मेला

दिल मिल गए तो फिर क्या
जंगल भी एक घर है
साथी है खूबसूरत ये
मौसम को भी खबर है

कितना हसीं है मौसम
कितना हसीन सफ़र है
साथी है खूबसूरत ये
मौसम को भी खबर है

न जाने हवाए क्या
कहना चाहती है
न जाने हवाए क्या
कहना चाहती है
पछि तेरी सदाए क्या
कहना चाहती है
पछि तेरी सदाए क्या
कहना चाहती है

कुछ तो है आज जिस का
हर चीज़ पर असर है
साथी है खूबसूरत ये
मौसम को भी खबर है

कितना हसीं है मौसम
कितना हसीन सफ़र है
साथी है खूबसूरत ये
मौसम को भी खबर है

कुदरत ये कह रही है
ा दिल से दिल मिला ले
उलफत से आग लेकर
दिल का दिया जलाले
सच्ची अगर लगन है
फिर किस का तुझको दर है
साथी है खूबसूरत ये
मौसम को भी खबर है

कितना हसीं है मौसम
कितना हसीन सफ़र है
साथी है खूबसूरत ये
मौसम को भी खबर है

Trivia about the song Kitna Haseen Hai Mausam [1] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Kitna Haseen Hai Mausam [1]” by Lata Mangeshkar?
The song “Kitna Haseen Hai Mausam [1]” by Lata Mangeshkar was composed by CHITALKAR RAMCHANDRA, RAJINDER KRISHAN.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score