Kitne Hi Salon Se

Verma Malik

कितने ही सालों से मैं तेरे ख्यालों से
मैं करती रही हूँ प्यार
हा करती रही हूँ प्यार
आज तू क़रीब है जग नशीब है
दिल में शामा जा एक बार
दिल में शामा जा एक बार

वक़्त मेहरबान है रात भी जवान है
और खूबसूरत घडी हा
अब क्यों ये दूरिया कैसी मजबूरिया
मैं तेरे सामने खड़ी
आज अंग अंग अपना हर रंग ढंग अपना
कर दूंगी तुझपे निसार
दिल में शामा जा एक बार
हो दिल में शामा जा एक बार
कितने ही सालों से मैं तेरे ख्यालों से
मैं करती रही हूँ प्यार
हो करती रही हूँ प्यार

गोर रुख्सार ये उसपे निखार ये
कर गए है जादू
हो देख के सबब को खिलते गुलाब को
दिल में नहीं काबू
हुस्न तेरा तौबा तौबा कैसे सबल होगा
जलवे तेरे बेसुमार
हो दिल में शामा जा एक बार
आज तो करीब है
जाना नसीब है
दिल मैं समां जा एक बार
दिल मैं समां जा एक बार

कल थे जो सपने आज हुए अपने
जिनगी में आई बहार
वो मुलाक़ात है ये आज वो रात है ये
जिसका मुझे था इंतज़ार
हर सुबह शाम लेकर तेरा ही नाम लेकर
बचपन दिया है गुजर
हो दिल में शामा जा एक बार
कितने ही सालों से मैं तेरे ख्यालों से
करती रही हु प्यार
करती रही हु प्यार
आज तू करीब है
जाएगा नसीब है
हो दिल में शामा जा एक बार
हो दिल में शामा जा एक बार

Trivia about the song Kitne Hi Salon Se by Lata Mangeshkar

When was the song “Kitne Hi Salon Se” released by Lata Mangeshkar?
The song Kitne Hi Salon Se was released in 2012, on the album “The Legend Forever - Lata Mangeshkar - Vol.2”.
Who composed the song “Kitne Hi Salon Se” by Lata Mangeshkar?
The song “Kitne Hi Salon Se” by Lata Mangeshkar was composed by Verma Malik.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score