Koi Mane Na Mane Magar Janeman

Anil Biswas, Sahir Ludhianvi

आ आ आ आ आ आ
कोई दिल कोई चाह से मजबूर है
जो भी है वो ज़रूरत से मजबूर है
मगर जानेमन कुछ तुम्हें चाहिये कुछ हमें चाहिये
कुछ तुम्हें चाहिये कुछ हमें चाहिये
कुछ तुम्हें चाहिये

छुपते सब से हो क्यों सामने आओ जी
हम तुम्हारे हैं हमसे न शर्माओ जी
हम तुम्हारे हैं हमसे न शर्माओ जी
ये न समझो के हमको ख़बर कुछ नहीं ये ना समझो
सब इधर ही इधर है उधर कुछ नहीं ये ना समझो
तुम भी बेचैन हो हम भी बेताब हैं
जब से आँखें मिलीं दोनों बेख़ाब हैं
जब से आँखें मिलीं दोनों बेख़ाब हैं
कोई माने न माने
मगर जानेमन
कुछ तुम्हें चाहिये कुछ हमें चाहिये
कुछ तुम्हें चाहिये कुछ हमें चाहिये
कुछ तुम्हें चाहिये

इश्क़ और मुश्क़ छुपते नहीं हैं कभी
इस हक़ीक़त से वाक़िफ़ हैं हम तुम सभी
के अपने दिल की लगी को छुपाते हो क्यों
के अपने दिल की लगी को छुपाते हो क्यों
ये मोहब्बत की घड़ियाँ गँवाते हो क्यों
ये मोहब्बत की घड़ियाँ गँवाते हो क्यों
प्यास बुझती नहीं है नज़ारे बिना
उम्र कटती नहीं है सहारे बिना
उम्र कटती नहीं है सहारे बिना
कोई माने न माने
मगर जानेमन
कुछ तुम्हें चाहिये कुछ हमें चाहिये
कुछ तुम्हें चाहिये कुछ हमें चाहिये
कुछ तुम्हें चाहिये

Trivia about the song Koi Mane Na Mane Magar Janeman by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Koi Mane Na Mane Magar Janeman” by Lata Mangeshkar?
The song “Koi Mane Na Mane Magar Janeman” by Lata Mangeshkar was composed by Anil Biswas, Sahir Ludhianvi.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score