Koi Mere Dil Mein

NAUSHAD, MAJROOH SULTANPURI

कोई मेरे दिल कोई मेरे दिल में ख़ुशी बनके आया
अंधेरा था घर में रौशनी बनके आया
कोई मेरे दिल में

धड़कता है दिल
जाग उठी हैं उमंगें
धड़कता है दिल
जाग उठी हैं उमंगें
मोहब्बत की वो ज़िंदगी बन के आया
कोई मेरे दिल में
कोई मेरे दिल में ख़ुशी बनके आया
अंधेरा था घर में रौशनी बनके आया
कोई मेरे दिल में

मोहब्बत ने छेड़ा है साज़ दिल का
मोहब्बत ने छेड़ा है साज़ दिल का
वो हर तार की रागिनी बन के आया
वो यु मेरे दिल मैं
कोई मेरे दिल में ख़ुशी बनके आया
अंधेरा था घर में रौशनी बनके आया
कोई मेरे दिल में

समाया था दिल में जो इक दर्द बनकर
समाया था दिल में जो इक दर्द बनकर ओ
वो होँठों पे मेरी हँसी बन के आया
कोई मेरे दिल में कोई मेरे दिल में
ख़ुशी बनके आया
अंधेरा था घर में रौशनी बनके आया
कोई मेरे दिल में

Trivia about the song Koi Mere Dil Mein by Lata Mangeshkar

When was the song “Koi Mere Dil Mein” released by Lata Mangeshkar?
The song Koi Mere Dil Mein was released in 2011, on the album “Golden Era”.
Who composed the song “Koi Mere Dil Mein” by Lata Mangeshkar?
The song “Koi Mere Dil Mein” by Lata Mangeshkar was composed by NAUSHAD, MAJROOH SULTANPURI.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score