Kya Sukh Paya Tune Dil Mera Todke

Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi

तू शोक से मेरी हर आरजू मिटाता जा
अगर बुरा न लगे मुझ ये बताता जा
क्या सुख पाया तूने दिल मेरा तोड़ के
क्या सुख पाया तूने दिल मेरा तोड़ के
दिल मेरा तोड़ के ओ दिल मेरा तोड़ के
क्या सुख पाया तूने दिल मेरा तोड़ के

बेटी गरीब की मैं बचपन से रोती आई
होते थे दिल में राजा लाखों अरमान में लाइ
आई में साथ तेरे आई में साथ तेरे
अपनों को छोड़ के अपनों को छोड़ के
क्या सुख पाया तूने दिल मेरा तोड़ के
क्या सुख पाया तूने दिल मेरा तोड़ के

हमको है प्यारी राजा आहे हमारी
आहे हमारी
तुमको मुबारक राजा खुशिया तुम्हारी
खुशिया तुम्हारी
आओ न पास मेरे आओ न पास मेरे
खुशियों को छोड़ के खुशियो को छोड़ के
क्या सुख पाया तूने दिल मेरा तोड़ के

लोगो को तो मेरा इतना फ़साना
डोली में आना राज अर्थी में जाना
अर्थी में जाना

जाऊ तो कैसे जाऊ घर तेरा छोड़ के
घर तेरा छोड़ के
क्या सुख पाया तूने दिल मेरा तोड़ के
क्या सुख पाया तूने दिल मेरा तोड़ के

Trivia about the song Kya Sukh Paya Tune Dil Mera Todke by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Kya Sukh Paya Tune Dil Mera Todke” by Lata Mangeshkar?
The song “Kya Sukh Paya Tune Dil Mera Todke” by Lata Mangeshkar was composed by Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score