Lagi Hai Aag Dil Men - Kismat Ke Sitare

Khumar Barabankvi, Sajjad Hussain

लगी है आग दिल में आँख से आँसू बरसते है
बनी है जान पर हम तुमसे मिलने को तरसते है

क़िस्मत के सितारे डूब गए हाय
मिलने का सहारा कोई नहीं
मिलने का सहारा कोई नहीं

तुम हमसे जुदा हम तुमसे जुदा
तुम हमसे जुदा हम तुमसे जुदा
दुनिया में हमारा कोई नहीं
दुनिया में हमारा कोई नहीं

उल्फत का ज़माना बीत गया हम हार गए
जग जित गया हाय जित गया हाय जित गया
अब बीती हुई यादो के सिवा
अब बीती हुई यादो के सिवा
जीने का सहारा कोई नहीं
जीने का सहारा कोई नहीं

छाया है अँधेरा आ जाओ
तुम लेके सवेरा आ जाओ
हाय आ जाओ
राते है अँधेरी उल्फत की
राते है अँधेरी उल्फत की
उम्मीद का तारा कोई नहीं
उम्मीद का तारा कोई नहीं

Trivia about the song Lagi Hai Aag Dil Men - Kismat Ke Sitare by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Lagi Hai Aag Dil Men - Kismat Ke Sitare” by Lata Mangeshkar?
The song “Lagi Hai Aag Dil Men - Kismat Ke Sitare” by Lata Mangeshkar was composed by Khumar Barabankvi, Sajjad Hussain.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score