Lakh Chhupao Chhup Na Sakega

JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT

लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा
लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा

लोग तो दिल को खुश रख्ने को
क्या क्या ढोंग रचाते है
भेष बदल कर इस दुनिया में
बहरूपिये बन जाते हैं
लोग तो दिल को खुश रख्ने को
क्या क्या ढोंग रचाते है
भेष बदल कर इस दुनिया में
बहरूपिये बन जाते हैं
मन दरपन में मुखड़ा देखो
उतरा रंग सुनहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा
लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा

अब न हम को और बताओ
हमने तो पहचान लिया
सागर से भी गहरे निकले
हमने तुम को जान लिया
अब न हम को और बताओ
हमने तो पहचान लिया
सागर से भी गहरे निकले
हमने तुम को जान लिया
जिस के मन में चोर छिपा
हो सामने कवि वह ठहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा
लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा
लाख छुपाओ छुप न सकेगा
राज हो कितना गहरा
दिल की बात बता देता है
असली नक़ली चेहरा

Trivia about the song Lakh Chhupao Chhup Na Sakega by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Lakh Chhupao Chhup Na Sakega” by Lata Mangeshkar?
The song “Lakh Chhupao Chhup Na Sakega” by Lata Mangeshkar was composed by JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score